सरायकेला : काशी साहू महाविद्यालय में मंगलवार को झारखंड छात्र मोरचा की बैठक चुनाव प्रभारी मंगल सिंह कांडेयबुरु की अध्यक्षता में हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मोरचा कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में सभी पदों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी, जिसका समर्थन झामुमो भी करेगा. श्री कांडेयबुरु ने कहा कि छात्र संघ चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों का चयन किया जा चुका है, बुधवार को इसकी घोषणा कर दी जायेगी.
इसके अलावा कॉलेज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. साथ ही कहा गया कि चुनाव जितने पर मोरचा कॉलेज की सभी समस्याओं काे दूर करेगी. इसके अलावा छात्र हित में वर्तमान सत्र से ही कॉलेज में सभी विषयों में विज्ञान स्नातक प्रतिष्ठा, स्नाकोत्तर व बीएड की पढ़ाई शुरू करायी जायेगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित न हो सके. मौके पर झामुमो नगर अध्यक्ष शंभु आचार्य, दीपक मांझी, अखय मंडल, लीपु मोहांती, शाहजाद आलम, गोविंद डोगरा, तापस महतो, हरिचरण गागराई, राकेश तांती व प्रिंस होनहागा समेत कई उपस्थित थे.