राजनगर थाना अंतर्गत जोटा गांव में हुआ दोहरा हत्याकांड
Advertisement
भतीजे की हत्या कर गाड़ा ग्रामीणों ने चाचा को मार डाला
राजनगर थाना अंतर्गत जोटा गांव में हुआ दोहरा हत्याकांड सरायकेला : राजनगर थाना अंर्तगत जोटा गांव में आपसी विवाद को लेकर चाचा भक्तु सोरेन ने अपने आठ वर्षीय भतीजे प्रकाश सोरेन की हत्या कर दी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने दूसरे ही दिन आरोपी भक्तु सोरेन को मार डाला. इसके बाद उसकी लाश को गांव के […]
सरायकेला : राजनगर थाना अंर्तगत जोटा गांव में आपसी विवाद को लेकर चाचा भक्तु सोरेन ने अपने आठ वर्षीय भतीजे प्रकाश सोरेन की हत्या कर दी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने दूसरे ही दिन आरोपी भक्तु सोरेन को मार डाला. इसके बाद उसकी लाश को गांव के बाहर झाड़ियों में दफना दिया. भतीजे की हत्या नौ अगस्त को हुई, जबकि चाचा की हत्या 10 अगस्त की बतायी जाती है. समाचार िलखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
भक्तु सोरेन अपने भतीजे प्रकाश सोरेन को नौ अगस्त की रात आठ बजे अपने घर में खाना खिलाने के बहाने ले गया. जब रातभर प्रकाश नहीं लौटा, तो पिता टूरा सोरेन ने प्रकाश की काफी खोजबीन की, परंतु पता नहीं चला. 10 अगस्त को जब ग्रामीणों ने भक्तु से पूछताछ की, तो उसने बताया कि प्रकाश को उसने मारकर फेंक दिया है. आरोपी ने प्रकाश की पत्थर से सिर पर वार कर हत्या कर दी थी. भक्तु की निशानदेही पर परिवारवाले शव को उठाकर अपने घर ले आये और अंतिम संस्कार करने लगे. परिवार वाले जब मृत बच्चे का अंतिम संस्कार करने लगे,
तो वहां जुटे ग्रामीण व रिश्तेदार आक्रोशित हो गये. उन्होंने भक्तु की हत्याकर शव को गांव के बाहर गाड़ दिया. गुरुवार को जोटा गांव में दो लोगों की हत्या होने की खबर मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गयी और दल-बल के साथ वहां पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शवों की
चाचा ने मासूम भतीजे को मारा…
खोजबीन शुरू की. जिले के एसपी इंद्रजीत महथा, एसडीपीओ सुमीत कुमार, इंस्पेक्टर जयप्रकाश राणा, सरायकेला थाना प्रभारी विनोद कुमार, राजनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी व दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त बालकिशोर महतो भी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त कराते हुए बरामद कर लिया.
महिला की हत्या कर शव फेंका
राजनगर.थाना क्षेत्र के मुरुमडीह पुलिया के बगल डुंगरी पर लगभग 30-35 वर्षीया अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. महिला पीली रंग की साड़ी पहनी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव को देखने से प्रतीत होता है, कि हत्या के बाद शव को फेंक दिया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.
खाना खिलाने के बहाने ले गया था भतीजे को, पत्थर से वार कर की हत्या
गांव में दफनाये गये शवों को निकालता पुलिसकर्मी व मौके पर मौजूद अधिकारी.
हत्या की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और गांव पहुंच कर दोनों शवों को बरामद किया. पुिलस हत्या के कारण का पता लगा रही है. आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा.
इंद्रजीत महथा, एसपी सरायकेला खरसावां
हत्या के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. दोनों ही शवों को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
ममता कुमारी, थाना प्रभारी, राजनगर
दंडाधिकारी की मौजूदगी में क्रब से निकाले गये शव
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों की हत्याकर शव को दफना दिया गया था. पुलिस ने दफनाये गये स्थान को चिह्नित करते हुए शवों को जमीन खोदकर बाहर निकाला. इस दौरान दंडाधिकारी बाल किशोर महतो मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement