अनुमंडल पदाधिकारी ने की बैठक, गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय
चांडिल : गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर मंगलवार को अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया.
इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चे परेड करेंगे व झांकी निकालेंगे. अनुमंडल का मुख्य समारोह करिया स्टेडियम में होगा. झंडोत्तोलन के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
दिन में फैंसी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. वहीं, बैठक में उपस्थित नहीं रहने के कारण चांडिल के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को एसडीएम ने शो-कॉज जारी किया.
बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमल कुमार, समाजसेवी हिकिम चंद्र महतो, मानिक रतन चक्रवर्ती, मनमन सिंह, अधिवक्ता महेंद्र कुमार महतो, अनुमंडल क्षेत्र के शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि, सरकारी पदाधिकारी व कर्मचारी के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित थे.