– पोंडाकाटा व सेरेंगदा में फुटबॉल प्रतियोगिता, अर्जुन मुंडा बोले
– तुड़ियान की टीम विजेता बनी,गोपालपुर की टीम उपविजेता
– पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने सरकार की नीयत पर उठाये सवाल
खरसावां : कुचाई के पोंडाकाटा व सेरेंगदा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने पुरस्कृत किया.
न्यू बोएज स्टार क्लब सेरेंगदा की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में तुड़ियान की टीम ने गोपालपुर की टीम को हरा कर विजेता बनी. तीसरे स्थान पर कृष्णापुर की टीम रही. प्रतियोगिता में पहले से छठे स्थान तक रहने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया.
फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र को सरकार नहीं दे रही सुविधा पुरस्कार वितरण समारोह में श्री मुंडा ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा सकता है.
क्षेत्र के कई खिलाड़ियों के उनके प्रदर्शन के आधार पर रेलवे, फौज समेत विभिन्न संस्थानों में नौकरी मिली है. ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता है तो उन्हें उपयुक्त मंच देने की. तीरंदाजी के क्षेत्र में खरसावां, कुचाई के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.
मुख्यमंत्री रहते हुए खेल के विकास के लिए कई कार्य किये, परंतु वर्तमान सरकार के पास न तो कोई नीति है और न ही नीयत. सरकारी उपेक्षा के कारण खिलाड़ियों में निराशा का माहौल है. मुख्यमंत्री रहते हुए खरसावां में फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र को मंजूरी दी थी, लेकिन अब तक इस केंद्र को व्यवस्थित रूप से शुरू नहीं किया जा सका है. प्रशिक्षण केंद्र को किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी अपने क्षेत्र में खेल केंद्र बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए वे अपने स्तर से हर संभव सहयोग करेंगे. मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह, पूर्व विधायक मंगल सोय, जिलाध्यक्ष रामनाथ महतो, युवा मोरचा के प्रदेश महामंत्री उदय सिंहदेव, अजजा मोरचा के जिलाध्यक्ष लखीराम मुंडा उपस्थित थे.