सरायकेला : बैंक कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर बुधवार को जिले के सभी बैंक हड़ताल पर रहे. बैंक के हड़ताल से एक दिन में जिले में लगभग 15 करोड़ से अधिक के कारोबार प्रभावित हुआ है.
इस संबंध में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक आरके सिन्हा ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की तीन मुख्य मांगें वेतन बढ़ाने, बैंकों को सुरक्षा उपलब्ध कराने व रिक्त पड़े पदों पर बहाली करने समेत अन्य मांगें हैं. एलडीएम सिन्हा ने बताया की को ऑपरेटिव व ग्रामीण बैंक कर्मी हड़ताल पर नहीं थे.