19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथ को काम नहीं, पेट के लिए किया पलायन

– औद्योगिक जिला सरायकेला : सूरत के लिए रवाना हुए चांडिल के 25 बेरोजगार आदिवासी युवक चांडिल : केंद्र व राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नित नयी योजनाओं की घोषणा करती है. मगर धरातल पर इन योजनाओं की वास्तविक चेहरा कुछ और ही है. गुरुवार को चांडिल प्रखंड क्षेत्र के करीब […]

– औद्योगिक जिला सरायकेला : सूरत के लिए रवाना हुए चांडिल के 25 बेरोजगार आदिवासी युवक

चांडिल : केंद्र व राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नित नयी योजनाओं की घोषणा करती है. मगर धरातल पर इन योजनाओं की वास्तविक चेहरा कुछ और ही है. गुरुवार को चांडिल प्रखंड क्षेत्र के करीब 25 बेरोजगार युवा आदिवासी रोजगार की तलाश में गुजरात के सूरत शहर के लिए रवाना हुए.

युवाओं ने बताया कि इसके पूर्व भी क्षेत्र के करीब 25 से 30 बेरोजगार युवक सूरत के लिए रवाना हो चुके हैं. चांडिल प्रखंड पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान परिवहन मंत्री का गृह जिला में है. क्षेत्र के वर्तमान सांसद केंद्र में नौ वर्षो तक मंत्री रह चुके हैंऔर क्षेत्र के पूर्व विधायक राज्य के उप मुख्यमंत्री के पद पर आसीन रहे हैं. वर्तमान विधायक का यह तीसरा कार्यकाल है.

बावजूद क्षेत्र के युवक रोजगार की तलाश में यहां से पलायन कर रहे हैं. गुजरात के सूरत जाने वाले अधिकांश आदिवासी युवक प्रखंड के डीमुडीह, कुडुकतोपा, बोराबिंदा, केशरगडिया और बांदु गांव के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें