सरायकेला : स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में बीइइओ अरुण कुमार झा की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी मवि,उमवि व उउवि के प्रधानाध्यापकों की मासिक गुरु गोष्ठी संपन्न हुई.
शिक्षकों को निर्देश देते हुए बीइइओ श्री झा ने कहा कि प्रत्येक माह के पहले शनिवार को सभी विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक सुनिश्चित करें.विद्यालयों में चल रहे असैनिक निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश देते हुए मध्याह्न् भोजन,हेल्थ डाटा इंट्री,रसोइया का मानदेय भुगतान,विद्यालय विकास व मरम्मत का उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा बच्चों का बैंक खाता संख्या जमा करने को कहा गया.
गोष्ठी में शिक्षकों को विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को पाठ योजना बनाने,बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कार्यक्रम संचालित करने तथा कक्षा तीन से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं का हाजिरी स्वंय बाल संसद के सहयोग से छात्र-छात्राओं से बनवाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा विद्यालय के स्वच्छता स्टोर,दैनिक पंजी,भंडार पंजी का संधारण तथा खाद्यान्न भंडार का रख रखाव व बच्चों का नियमित स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण करने का निर्देश दिया गया.गुरु गोष्ठी में बीपीओ रविकांत भकत व कीतेन सोरेन के अलावा सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.