Advertisement
शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी : एसपी
राजनगर/हाता : राजनगर प्रखंड के सिजुलता स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) सरायकेला में दो दिवसीय कलस्टर एथलीट मीट 2015 का शुभारंभ बुधवार को हुआ. इस कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने किया. कार्यक्रम के उदघाटन में मुख्य अतिथि श्री महथा ने कलस्टर का झंडोत्तोलन किया, जिसके पश्चात कुल 11 […]
राजनगर/हाता : राजनगर प्रखंड के सिजुलता स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) सरायकेला में दो दिवसीय कलस्टर एथलीट मीट 2015 का शुभारंभ बुधवार को हुआ. इस कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने किया.
कार्यक्रम के उदघाटन में मुख्य अतिथि श्री महथा ने कलस्टर का झंडोत्तोलन किया, जिसके पश्चात कुल 11 जेएनवी की टीम में मार्च पास्ट कर सलामी दी. इस मौके पर एसपी श्री महथा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल खेलना बहुत जरूरी हो गया है. इससे शरीर स्वस्थ्य रहता है और मन भी चंगा रहता है.
अनुशासन का पुरा पालन करते हुए खेल को खेलना चाहिए और यह अनुशासन अपने जीवन में भी अमल करना चाहिए. इसके साथ यह भी प्रयास होना चाहिए कि सबकों साथ लेकर चले, क्योंकि कोई भी काम अकेले नहीं किया जा सकता है, टीम भावना सभी में होना चाहिए. पुलिस विभाग में भी खेल को काफी महत्व दिया जाता है. राजनगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार भी राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके है.
इस अवसर पर राजनगर थाना प्रभारी अविनाश कमार भी मौजूद थे. कार्यक्रम में स्वागत भाषण जेएनवी सरायकेला के प्राचार्य एसके झा ने दिया. कार्यक्रम का संचालन एके झा, खेल का संचालन जीके तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य एन कुमार ने दिया. कलस्टर एथलेटिक मीट का समापन गुरुवार को होगा.
जेएनवी की 11 टीम पहुंची, दो टीम रास्ते से लौटी:
जवाहर नवोदय विद्यालय सरायकेला में चल रहे कलस्टर एथलेटिक मीट 2015 में कुल 13 टीम की जगह 11 टीम ही पहुंची, जबकि जमशेदपुर की खराब विधि व्यवस्था के कारण दो टीम लौट गयी. इसमें जो टीम पहुंच पायी है, उसमें जेएनवी के चतरा, गुमला, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, पलामु-1, पलामु-2, लातेहार, लोहरदगा, गढ़वा, रांची एवं सरायकेला की टीम शामिल है, जबकि बोकारो एवं सिमडेगा की टीम खराब वापस लौट गयी.
प्रतियोगिता के दौरान रहे मौजूद :
जेएनवी सरायकेला में चल रहे कलस्टर एथलेटिक मीट में विद्यालय के प्राचार्य एसके झा, उपप्राचार्य एन कुमार, आयोजक सचिव जीके तिवारी, के बिरूआ, एल श्रीवास्तव, एनके मंडल, परशुराम सिंह, किशोर कुमार, बीबी मंडल, अमित कुमार, अख्तर आजाद, पीएस राय, आरबीके वर्मा, अमोद कुमार, आभा श्रीवास्तव, सुनील कुमार, अरुण कुमार, एके झा, आर चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement