10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन का अधिग्रहण नहीं होने देंगे

राजनगर : प्रखंड क्षेत्र के जामडीह गांव में 100 एकड़ जमीन आयड़ा द्वारा अधिग्रहण कर फूड पार्क बनाये जाने की घोषणा के विरोध में 12 मौजा के ग्रामीणों ने विरोध सभा की. जमीन अधिग्रहण किये जाने के विरोध में जामडीह में विरोध सभा का आयोजन किया गया. विरोध सभा में मुख्य अतिथि के रुप में […]

राजनगर : प्रखंड क्षेत्र के जामडीह गांव में 100 एकड़ जमीन आयड़ा द्वारा अधिग्रहण कर फूड पार्क बनाये जाने की घोषणा के विरोध में 12 मौजा के ग्रामीणों ने विरोध सभा की. जमीन अधिग्रहण किये जाने के विरोध में जामडीह में विरोध सभा का आयोजन किया गया.

विरोध सभा में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री सह विधायक चंपई सोरेन, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य कपरा हांसदा, प्रखंड प्रमुख सुमन मुमरू उपस्थित थे.

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि जामडीह गांव में 100 एकड़ जमीन अधिग्रहण किये जाने से गांव के श्मशान घाट, जाहेरथान व काली पूजा (सोहराय) के समय गोट माड़ा पूजा स्थान समाप्त हो जायेंगे. इस जमीन अधिग्रहण का पुरजोर विरोध किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 100 एकड़ जमीन फूड पार्क के नाम पर ले लिया जायेगा तथा यहां के लोगों के एक भी व्यक्ति को नौकरी नहीं मिलेगी.

उन्होंने आदित्यपुर एवं गम्हरिया क्षेत्र में स्थापित फैक्ट्री में स्थानीय लोगों को 85 प्रतिशत नौकरी देने की मांग की अन्यथा सभी फैक्ट्री को बंद कर दिया जायेगा. उन्होंने ईचा डैम का भी विरोध करते हुए कहा कि ईचा डैम को कभी बनने नहीं दिया जायेगा. इसके लिए जितनी भी लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है, वे तैयार है.

सभा में जिप सदस्य कपरा हांसदा, प्रखंड प्रमुख सुमन मुमरू, मुखिया सुलेखा हांसदा एवं सुधीर हांसदा ने भी जमीन अधिग्रहण किये जाने का विरोध किया. इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य हीरालाल सतपथी, धर्मा मुमरू, जयराम मुमरू समेत 12 गांव के मांझी व ग्रामीण थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें