Advertisement
12 शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं जिले के पांच मॉडल स्कूल
जिले में सरायकेला, खरसावां, नीमडीह, ईचागढ़ व कुचाई के मॉडल स्कूल का अब तक अपना भवन तक नहीं शचिंद्र कुमार दास खरसावां : सरकार विद्यालयों में बच्चों को अंगरेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिये राज्य के सभी जिलों में मॉडल स्कूल की स्थापना की गयी है.सरकार की ओर से सरायकेला-खरसावां जिला में भी पांच […]
जिले में सरायकेला, खरसावां, नीमडीह, ईचागढ़ व कुचाई के मॉडल स्कूल का अब तक अपना भवन तक नहीं
शचिंद्र कुमार दास
खरसावां : सरकार विद्यालयों में बच्चों को अंगरेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिये राज्य के सभी जिलों में मॉडल स्कूल की स्थापना की गयी है.सरकार की ओर से सरायकेला-खरसावां जिला में भी पांच मॉडल स्कूल खोले गये हैं, परंतु ये स्कूल इन दिनों संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं. जिला के सरायकेला, खरसावां, नीमडीह, ईचागढ़ व कुचाई के मॉडल स्कूल का अब तक अपना भवन तक नहीं है.
सभी स्कूल किसी न किसी अन्य सरकारी भवन पर संचालित हो रहे हैं. जिला के पांच मॉडल स्कूलों में 12 शिक्षकों की पदस्थापना की गयी है. इन स्कूलों में प्रत्येक कक्षा में 40 छात्रों का नामांकन करना है, परंतु किसी भी स्कूल की किसी कक्षा में 40 छात्रों का नामांकन नहीं है. कुचाई के मॉडल स्कूल में तो स्थिति यहां तक पहुंच गयी है कि मात्र छह छात्रों के लिए स्कूल संचालित हो रहा है.
कक्षा नौ में चार व कक्षा आठ में दो विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं.
पिछले वर्ष कक्षा छह में नामांकन के लिये 17 छात्रों का चयन हुआ था, परंतु इसमें से एक भी छात्र ने नामांकन नहीं कराया. इस कारण इस वर्ष कक्षा सात में एक भी छात्र नहीं है. विद्यालय में शिक्षकों के तीन पद स्वीकृत हैं, इसमें से सिर्फ एक पद पर पदस्थापना है. विद्यालय में अध्ययन कर रहे छह छात्रों में से तीन-चार छात्र ही नियमित रूप से आते हैं. स्कूल में मध्याह्न् भोजन नहीं बनता है.
बच्चों को मध्याह्न् भोजन पास के आदर्श मध्य विद्यालय से ला कर परोसा जाता है. छात्रों ने बताया कि किताबें भी सही समय पर नहीं मिल पाती हैं. इस स्कूल को देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि मॉडल स्कूल की स्थापना जिस उद्देश्य को लेकर की गयी थी, वह कहां तक पूरा हो रहा है.
सरायकेला के मॉडल स्कूल में 43 छात्रों पर तीन शिक्षक, नीमडीह में 88 छात्रों पर दो शिक्षक, ईचागढ़ में 49 छात्रों पर दो शिक्षक, खरसावां में 43 छात्रों पर तीन शिक्षक व कुचाई में छह छात्रों पर एक शिक्षक की पदस्थापना की गयी है. अगले माह कक्षा छह के लिये पुन स्कूलों में छात्रों का नामांकन शुरू होगा. छात्रों की संख्या फिर एक बार बढ़ेगी.
परंतु संसाधन नहीं बढ़ाने से पठन पाठन में दिक्कत का सामना करना होगा. खरसावां व कुचाई में मॉडल स्कूल भवन के निर्माण को स्वीकृति मिल गयी है. करीब 2.98 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. जानकारी के अनुसार अगले माह से मॉडल स्कूल निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement