Advertisement
14 उच्च विद्यालय होंगे प्लस टू में अपग्रेड
सरायकेला : जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी हरिशंकर राम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी हरिशंकर राम ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिले के 14 उच्च विद्यालयों को प्लस टू उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया जायेगा. डीइओ […]
सरायकेला : जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी हरिशंकर राम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई.
बैठक में प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी हरिशंकर राम ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिले के 14 उच्च विद्यालयों को प्लस टू उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया जायेगा. डीइओ श्री राम ने जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष को इन विद्यालयों का निरीक्षण के पश्चात आवश्यक सर्वे रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया ताकि जल्द से जल्द अनुमोदन के लिए उपायुक्त के पास भेजा जा सकें.
उपायुक्त के अनुमोदन के पश्चात राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद ये उच्च विद्यालय प्लस टू उच्च विद्यालय में अपग्रेड हो जायेंगे. बैठक में मेधा छात्रवृत्ति योजना में उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं का बैंक खाता का नंबर जमा करने का निर्देश दिया गया.
उनके खाता पर छात्रवृत्ति राशि भेजा जायेगा. इसके अलावा वर्ष 2015-16 में आठवीं में अध्ययनरत सामान्य वर्ग के छात्र- छात्राओं का बैंक खाता का नंबर जमा करने का निर्देश दिया गया. इन छात्रों के खाता पर साइकिल योजना के तहत साइकिल के बजाय सीधे राशि दी जायेगी.
जिससे वे स्वंय साइकिल की खरीद करेंगे. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष के अलावा सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement