सरायकेला. जिला समाहरणालय के पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ नरेश कुमार ने सरायकेला अनुमंडल के थाना प्रभारियों संग क्राइम मीटिंग की. क्राइम मीटिंग में थाना वार हुए अपराधों कि समीक्षा करते हुए पुराने मामलों का उद्भेदन करने व कुर्की जब्ती वारंट का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.
एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों को वाहन चेकिंग अभियान चलाने व सड़क सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में एलआरपी अभियान चलाने का निर्देश दिया. मीटिंग में एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस रात्रि गश्ति अभियान में तेजी लायें. क्राइम मीटिंग में आदित्यपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार, खरसावां के अजय प्रसाद, राजनगर के अविनाश कुमार के अलावा अन्य उपस्थित थे.