11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला में विद्यालय चले अभियान प्रारंभ

– लोगों को शिक्षा पर जागरूक करेगा रथ : डीसी15 एसकेएल 7 : झंडा दिखा कर रथ को रवाना करते डीसीसंवाददाता, सरायकेला सरायकेला प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को विद्यालय चलें, चलायें अभियान की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त चंद्रशेखर ने किया. मौके पर एक जागरूकता रथ को डीसी ने झंडा दिखा कर […]

– लोगों को शिक्षा पर जागरूक करेगा रथ : डीसी15 एसकेएल 7 : झंडा दिखा कर रथ को रवाना करते डीसीसंवाददाता, सरायकेला सरायकेला प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को विद्यालय चलें, चलायें अभियान की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त चंद्रशेखर ने किया. मौके पर एक जागरूकता रथ को डीसी ने झंडा दिखा कर रवाना किया. उन्होंने बताया कि यह रथ ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करेगी. स्कूल से बाहर रह रहे अनामांकित बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने के लिये लोगों को जागरूक किया जायेगा. साथ ही उनका स्कूल में ठहराव भी सुनिश्चित किया जायेगा. इस अभियान की सफलता में सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी. 17 से 30 अप्रैल तक छह से 14 आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन पास के स्कूल में तथा तीन से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जायेगा. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष, डीडीसी रेमंड केरकेट्टा, मेसो अधिकारी भीष्म कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें