सरायकेला: महिला समाख्या व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित महिला शिक्षण केंद्र में 15 वर्ष से 35 वर्ष तक की महिलाओं को ग्यारह माह का व विशेष प्रशिक्षण केंद्र में छह से 14 वर्ष तक की किशोरियों को चार माह का प्रशिक्षण देकर शिक्षित किया जा रहा है.
विशेष प्रशिक्षण केंद्र में किशोरियों को शिक्षित कर उन्हें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व अन्य स्कूल में नामांकन कराया जाता है. जबकि महिला शिक्षण केंद्र में ग्यारह माह के प्रशिक्षण के दौरान उन्हें प्रशिक्षित किया जाता है.
साथ ही आत्मनिर्भर बनने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है. मंगलवार को संस्था द्वारा समापन समारोह का आयजोन किया गया. समारोह में मुख्य रूप से बीइइओ बाल्मिकी प्रसाद उपस्थित थे. संबोधित करते हुए बाल्मिकी प्रसाद ने कहा कि महिला समाख्या द्वारा महिलाओं को शिक्षित कर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का जो भी कार्य किया जा रहा है, वह काफी सराहनीय है. इस मौके पर शांत्वना जेना एवं खितिश महतो ने भी संबोधित किया. समारोह में किशोरियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. मौके पर दीपक कुमार सिंह, राम नारायण, रेखा कुमारी, अंचिता चातर, सरिता महतो, सुनीता महतो, वार्डेन सुनीता, सीता टुडू,सुमित्रा तियु,शांति कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.