सरायकेला : कोल्हान के उप शिक्षा निदेशक रजनीकांत वर्मा ने शुक्रवार को सरायकेला प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में प्रखंड संसाधन केंद्र में कई प्रकार की अनियमितता सामने आयी.
जिस पर नाराजगी जताते हुए आरडीडीइ ने अविलंब सुधार करने का निर्देश दिया, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. बीआरसी में चल रहे प्रशिक्षण में चार शिक्षकों को बिना सूचना के प्रशिक्षण से गायब पाये जाने पर शो कॉज किया गया. अग्रिम राशि समायोजन कार्य चिंताजनक : बीआरसी में बीइइओ बाल्मिकी प्रसाद अनुपस्थित थे. अग्रिम राशि समायोजन की जानकारी हासिल करने पर पाया गया कि अग्रिम राशि के समायोजन कार्य की स्थिति काफी चिंताजनक है. पूर्व के बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान द्वारा 1,18,000 रुपये अग्रिम लिया गया है. लेकिन यह किस मद से लिया गया, इसकी कोई जानकारी नहीं है और न ही इसका समायोजन किया गया है.