Advertisement
निर्धारित लक्ष्य करें हासिल : डीसी
सरायकेला : जिला समाहरणालय में उपायुक्त चंद्रशेखर ने मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में उन्होंने जिला के विभिन्न प्रखंड में चलायी जा रही मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में उपायुक्त ने मनरेगा के तहत जो कुआं योजना स्वीकृत है, उन योजनाओं का दो दिनों के अंदर कार्य […]
सरायकेला : जिला समाहरणालय में उपायुक्त चंद्रशेखर ने मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में उन्होंने जिला के विभिन्न प्रखंड में चलायी जा रही मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में उपायुक्त ने मनरेगा के तहत जो कुआं योजना स्वीकृत है, उन योजनाओं का दो दिनों के अंदर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया.
ताकि बरसात के पूर्व कार्य को पूरा किया जा सके. बैठक में कनीय अभियंताओं को प्रत्येक सप्ताह दो दिन प्रखंड मुख्यालय में जाकर लंबित पड़े मापी पुस्तिका को निपटरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में मनरेगा के आधार फीडिंग कार्य प्रगति के बारे में जानकारी हासिल करते हुए इसमें तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया. मनरेगा योजना के कार्य स्थल में प्राथमिक चिकित्सा किट, तिरपाल, पेयजल सहित अन्य कि व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.
साथ ही चालू वर्ष में मनरेगा के तहत जितनी राशि खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है, उसकी उपलब्धि हासिल करने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही कहा गया कि पंचायत सेवक व रोजगार सेवक प्रत्येक दिन दस से बारह बजे तक पंचायत मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें, गायब पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डीडीसी रेमंड केरकेट्टा, मेसो परियोजना पदाधिकारी भीष्म कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर दिलीप कुमार,एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू, एलडीएम आरके सिन्हा के अलावे विभिन्न प्रखंड के बीडीओ व बीपीओ व कनीय अभियंता भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement