खरसावां: गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से स्थानीय शाखा कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया. लिकु नायक ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी.
मौके पर प्रभात फेरी भी निकाली गयी. स्वयं सेवकों ने परेड भी किया. इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने देश की स्वतंत्रता, अखंडता, संप्रभुता व एकता को बनाये रखने के लिए बलिदान देने के लिए तैयार रहने का संकल्प लिया. मौके पर मुख्य रुप से शाखा प्रभारी आलोक दास, मुख्य शिक्षक महेश महतो, प्रभात स्वांसी, संजय माझी समेत अन्य उपस्थित थे.