सरायकेला : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत आयोजित पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत का समापन रविवार को हो गया. समापन में मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश केके श्रीवास्तव उपस्थित थे.
मेगा लोक अदालत में पांच दिनों में कुल 330 मामलों का निष्पादन करते हुए 34, 34,349 रुपया जुर्माना स्वरूप वसूला गया. अंतिम दिन रविवार को 49 मामलों का निष्पादन कर 1,80,513 रुपया जुर्माना वसूला गया. लोक अदालत में अधिकांश टेलीफोन और सर्टिफिकेट से संबंधी मामलों का निष्पादन किया गया. मामलों के निष्पादन के लिए कुल पांच बेंच का गठन किया गया था.