Advertisement
मां आकर्षणी में कल अखान यात्रा
खरसावां : खरसावां के प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां आकर्षणी के दरबार में सोमवार को बुरू पूजा नामक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. यहां आयोजित बुरू पूजा में देउरी (भूमिज समाज के पुजारी) नारायण सरदार, जय सिंह सरदार व अगस्ती सरदार ने स्थानीय लोगों के साथ चिलकु गांव के धर्म स्थानों में जा कर ओते […]
खरसावां : खरसावां के प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां आकर्षणी के दरबार में सोमवार को बुरू पूजा नामक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया.
यहां आयोजित बुरू पूजा में देउरी (भूमिज समाज के पुजारी) नारायण सरदार, जय सिंह सरदार व अगस्ती सरदार ने स्थानीय लोगों के साथ चिलकु गांव के धर्म स्थानों में जा कर ओते बोंगा पूजा की.
ओते बोंगा में धरती माता की आराधना की गयी. इसके पश्चात नुआ बुरु, स्वर्णरेखा, आकर्षणी दरबार व मांदरु पाट पर पूजा-अर्चना की गयी. बुरू पूजा में मां आकर्षणी से क्षेत्र की सुख शांति, समृद्धि, निरोग रहने तथा अच्छी फसल की कामना की गयी. मंदिर परिसर में आयोजित बुरू पूजा के पश्चात सैकड़ों की संख्या में माघे नृत्य का आयोजन किया. मागे नृत्य में मांदर, ढोलक व नगाड़े की थाप पर लोगों ने जम कर नृत्य किया.
मंदिर के देउरी जय सिंह सरदार ने बताया कि खरसावां व आस पास क्षेत्र में सबसे पहले मागे नृत्य का आयोजन मां अकर्षणी के दरबार में मकर की पूर्व संध्या पर किया जाता है. इसके पश्चात ही अन्य क्षेत्रों में मागे नृत्य का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि माता के पीठ पर बुधवार को मकर संक्रांति की पूजा होगी तथा गुरुवार को मां आकर्षणी की आखान यात्रा निकाली जायेगी.
आखान यात्रा में करीब एक लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है. यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु तीन सौ फीट ऊंची पहाड़ी पर चढ़ कर माता की पीठ पर पूजा-अर्चना करते तथा अपने परिजनों की मंगल कामना करेंगे. आखान यात्रा के दिन माता के पीठ पर सुबह पांच बजे से ही पूजा-अर्चना शुरू हो जायेगी. बुरू पूजा के मौके पर मां आकर्षणी विकास समिति की अध्यक्षा सह मुखिया सविता मुंडारी, सचिव सह उप मुखिया प्रभाकर मंडल, कोषाध्यक्ष महेंद्र महतो उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement