7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च न्यायालय में दर्ज करायेंगे याचिका

नीमडीह : दलमा के तराई में बसे 85 गांवों को इको सेंसिटिव जोन के रूप में चिह्न्ति करने तथा विभाग द्वारा जोन को लागू करने के विरोध में ग्रामीणों ने एकजुट हो जोरदार आंदोलन शुरू किया. इस संबध में सोमवार को टुइलुंग फुटबॉल मैदान में दिलीप कुमार महतो कि अगुआई में विशाल जनसभा का आयोजन […]

नीमडीह : दलमा के तराई में बसे 85 गांवों को इको सेंसिटिव जोन के रूप में चिह्न्ति करने तथा विभाग द्वारा जोन को लागू करने के विरोध में ग्रामीणों ने एकजुट हो जोरदार आंदोलन शुरू किया.
इस संबध में सोमवार को टुइलुंग फुटबॉल मैदान में दिलीप कुमार महतो कि अगुआई में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता मुचीराम सिंह ने की. हजारों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दिलीप महतो ने कहा कि इस क्षेत्र के हजारों ग्रामीण कृषि व वन उत्पाद वस्तुओं से आजीविका चलाते हैं. उन्होंने कहा कि इको सेंसिटिव जोन बनाने से हजारों लोग बेरोजगार हो जायेंगे.
उन्होंने कहा कि वन विभाग साजिश के तहत ग्रामीणों को बेघर करना चाहता है. इस साजिश को किसी भी कीमत पर सफल होने नहीं देंगे. जनसभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इको सेंसिटिव जोन के विरोध में माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जायेगी. सभा को आसनबनी के मुखिया गुरुचरण सिंह, उप मुखिया बिंदू मुमरू, पंचायत समिति सदस्य मंगल सिंह, काठजोड़ के ग्राम प्रधान आनंद सिंह, माकुलाकोचा के ग्राम प्रधान युधिष्ठर सिंह, जगदीश महतो, छुटू महतो आदि ने संबोधित किया.
दिलीप कुमार महतो बने मोरचा के अध्यक्ष
जनसभा में दलमा आंचलिक जन कल्याण मोरचा का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से दिलीप कुमार महतो को अध्यक्ष चयन किया गया. उपाध्यक्ष जगदीश महतो, सचिव मंगल सिंह, उप सचिव चरण हांसदा, कोषाध्यक्ष पवन सिंह व सह कोषाध्यक्ष आनंद सिंह का चयन किया गया.
आंदोलन की तिथि तय
दलमा आंचलिक जन कल्याण मोरचा ने आंदोलन की तिथि निर्धारित की. आठ जनवरी को बोड़ाम प्रखंड में, 10 जनवरी को नीमडीह प्रखंड के मातकमडीह, 19 जनवरी को चांडिल प्रखंड के हमसादा व 25 जनवरी को भिलाई पहाड़ी जमशेदपुर में जनसभा का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर प्रदीप महतो, बासु प्रमाणिक, मधु गोराई, मनोज कुमार, शंकर महतो, मिथुन घोष, फटिक महतो, कांग्रेस महतो, नीतेश आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें