19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक व सांस्कृतिक रूप से काफी धनी है सरायकेला: एसपी

फोटो30 एसेकेल1-कैलेंडर का विमोचन करते अतिथिसरायकेला. उत्कल मणि आदर्श पाठागार में सृजन पावर एंड स्टील कंपनी द्वारा सरायकेला के विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक धरोहर पर आधारित कैलेंडर का विमोचन किया गया. विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एपसी दुर्गा उरांव उपस्थित थे. कैलेंडर में सरायकेला के विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक धरोहर जैसे सरायकेला […]

फोटो30 एसेकेल1-कैलेंडर का विमोचन करते अतिथिसरायकेला. उत्कल मणि आदर्श पाठागार में सृजन पावर एंड स्टील कंपनी द्वारा सरायकेला के विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक धरोहर पर आधारित कैलेंडर का विमोचन किया गया. विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एपसी दुर्गा उरांव उपस्थित थे. कैलेंडर में सरायकेला के विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक धरोहर जैसे सरायकेला छऊ, राजमहल, पर्यटन के दृष्टिकोण से खरकई नदी पर स्थित माजणाघाट पुलिया, सरायकेला लड्डू , कुचाई सिल्क में तसर कोकुन के चित्र को कैलेंडर में समाहित किया गया है. इसके अलावे कैलेंडर में सरायकेला के छह पदमश्री विजेता छऊ गुरु का भी चित्र समाहित किया गया है. समारोह को संबोधित करते हुए श्री उरांव ने कहा कि सरायकेला की धरती धार्मिक व सांस्कृतिक रूप से काफी उन्नत है. यहां की छऊ की छटा सात समंदर पार में बिखेरती है. वहीं सरायकेला लड्डू का स्वाद ही कुछ अलग है. उन्होंने इन सभी को और विकसित करने की बात कही. कार्यक्रम में कंपनी के वी सुब्बा राव ने कहा कि कैलेंडर के माध्यम से इन धरोहरों को उभारने का एक छोटा सा प्रयास कंपनी द्वारा किया गया है. कार्यक्रम में कंपनी के निदेशक संदीप कुमार मुरारका ने कहा कि सरायकेला के जिन धरोहरों को कैलेंडर में समाहित किया गया है यह अपने आप में काफी अनमोल है. कार्यक्रम को राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन रथ ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया था. मौके पर जलेश कवि, मधुसुदन महापात्र, लालू चौधरी, देवेंद्र शर्मा, जयंत दता, पीके मिश्रा व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें