राजनगर : झारखंड दिशोम पार्टी की बैठक रोला क्लब भवन में जिला अध्यक्ष मोटाय बास्के की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें झादिपा कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष बीजु बास्के एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कोल्हान प्रमंडल युवा अध्यक्ष सुगनाथ हेंब्रम उपस्थित थे.
बैठक में नौ अगस्त को राजनगर में अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाने पर चर्चा की गयी. बैठक में पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना अंतर्गत मिशन स्कूल में हुई घटना का विरोध किया गया. बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने चार नाबालिग छात्राओं के साथ दुष्कर्म करने वालों को अविलंब गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की, ताकि अपराधियों को सबक मिल सके.
वक्ताओं ने कहा कि झारखंड राज्य आदिवासी एवं मूलवासियों के लिए बना है, लेकिन यहां वे ही सुरक्षित नहीं हैं. वर्तमान सरकार तो खरीद–फरोख्त में ही व्यस्त है. बैठक में मुख्य रूप से दिकु राम मुमरू, बबलू हेंब्रम, मनोज मुमरू, कालीदास हांसदा, स्वाति मुमरू, पार्वती टुडू, रमेश हांसदा, रामाय हांसदा, जाजु हांसदा, राजकुमार हेंब्रम, मंगल टुडू, आदमी मुमरू, प्रेम हांसदा आदि उपस्थित थे.