खरसावां: राजखरसावां के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में शनिवार को ताइक्वांडो कैंप सह ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया. कोल्हान प्रभारी गोपाल कुमार के निर्देशन व राजखरसावां के मुख्य प्रशिक्षण मनसा राम महतो ने प्रतिभागियों का ग्रेडिंग टेस्ट लिया.
इस दौरान कुल 60 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया तथा ग्रेडिंग में 11 प्रतिभागी सफल मनोनीत किये गये, जिन्हें बेल्ट दिया गया. सफेद से पीला बैल्ट के लिये विजय महाली, अर्जुन जामुदा, राजेश मांझी व मोकरो माझी, पीला से हरा बेल्ट के लिये राजेश मांझी, हरा से हरा वन बेल्ट के लिये बाबूलाल महतो, हरा वन से नीला वर्ग के लिये रक्ष्मीलत महतो, निरुपा ठाकुर, बाबूलाल महतो, नीला वन से लाल वर्ग के लिये गौरी सरदार, लाल से लाल वन वर्ग के लिये सुनीता टोपनो का चयन किया गया. हर वर्ग में चयनित ताइक्वांडो खिलाडि़यों को बेल्ट बांध कर सम्मानित किया गया.
मौके पर जिला तीरंदाजी संघ के सचिव सुमंत मोहंती, सामाजिक कार्यकर्ता राजू रजक, सरायकेला के प्रशिक्षक अजय महतो, मंटू कुमार, बबीता महतो भी उपस्थित थे. मौके पर क्षेत्र के ताइक्वांडो खिलाडि़यों को राष्ट्रीय रैफरी व महिला प्रशिक्षक पूजा कौर ने ताइक्वांडों के नये तकनीक के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान डेमोस्ट्रेशन भी किया गया तथा ताइक्वांडो के विभिन्न विधाओं को प्रदर्शित किया गया.