एक की पहचान आदित्यपुर के बबलू पुरती के रूप में की गयी हैदूसरे युवक की पहचान नहीं हो पायी हैस्कूटी को कोई बड़े वाहन धक्का मार कर फरार हो गया फोटो18एसेकेल6व7-सड़क पर पड़े लाश व क्षतिग्रस्त स्कूटीप्रतिनिधि, सरायकेलासरायकेला-चाईबासा सड़क मार्ग में टांगरानी के समीप अज्ञात वाहन के ठोकर से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार लगभग पौने सात बजे के आसपास की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार दो युवक स्कूटी से चाईबासा से सरायकेला की और आ जा थे. जैसे ही वे टांगरानी गांव के समीप पहुंचे, वहीं अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मारते हुए निकल गया. दोनों युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास किया. मृतक के एटीएम कार्ड व एक कागज से बबलू पुरती कुलुपटंगा, आदित्यपुर के रूप में पहचान किया गया है, जबकि दूसरे युवक की पहचान नही हो सकी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मृतकों को शिनाख्त करने में लगी हुई थी. दोनों का शव सड़क के बीचो बीच पड़ा हुआ था और खून बह रहा था. स्कूटी गाड़ी सफेद कलर की है जिसके नबंर अंकित नहीं है.
Advertisement
सरायकेला-चाईबासा मार्ग : सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत
एक की पहचान आदित्यपुर के बबलू पुरती के रूप में की गयी हैदूसरे युवक की पहचान नहीं हो पायी हैस्कूटी को कोई बड़े वाहन धक्का मार कर फरार हो गया फोटो18एसेकेल6व7-सड़क पर पड़े लाश व क्षतिग्रस्त स्कूटीप्रतिनिधि, सरायकेलासरायकेला-चाईबासा सड़क मार्ग में टांगरानी के समीप अज्ञात वाहन के ठोकर से दो बाइक सवार युवकों की मौत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement