सरायकेला. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत रबी फसल (वित्तीय वर्ष 2014-15) के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला सहकारिता पदाधिकारी कृष्ण भगत उपस्थित थे. कार्यशाला में लैंपस के अध्यक्ष, सचिव व कार्यकारणी सदस्यों को रबी फसल जैसे गेहूं,चना,सरसों की खेती के लिए बीमा करने व इसके लाभ पर जानकारी दी गयी. कार्यशाला में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के सहायक मैनेजर आशा प्रसाद उपस्थित थी. कार्यशाला में बताया गया कि बीमा करने के लिए गैर ऋणी किसानों के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर है जबकि ऋणी किसानों के लिए 31 मार्च रखा गया है. उन्होंने बताया कि गेहूं के लिए प्रति एकड़ 77 रुपये, सरसों के लिए 119 रुपये व चना के लिए 165 रुपये तय है. इसमें किसानों को किसी प्रकार की क्षति होने से बीमा का लाभ मिलेगा. क्षतिपूर्ति की गणना सांख्यिकी निदेशालय द्वारा प्रस्तुत किये गये आंकड़ों के आधार पर होगा. मौके पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी शैलेश कुमार के अलावे विभिन्न लैंपस के अध्यक्ष, सचिव व कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे.
Advertisement
राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत रबी खेती का होगा बीमा
सरायकेला. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत रबी फसल (वित्तीय वर्ष 2014-15) के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला सहकारिता पदाधिकारी कृष्ण भगत उपस्थित थे. कार्यशाला में लैंपस के अध्यक्ष, सचिव व कार्यकारणी सदस्यों को रबी फसल जैसे गेहूं,चना,सरसों की खेती के लिए बीमा करने व इसके लाभ पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement