खरसावां. श्री साईं बाबा विश्वस्त व्यवस्था सेवा संस्थान शोभापुरम खेलारीसाही खरसावां में साई बाबा का भंडारा 14 दिसंबर को आयोजन किया गया है. 14 दिसंबर को सुबह पांच बजे काकड़ आरती किया जायेगा. सात बजे श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन किया जायेगा.
मध्याह्न आरती साढ़े 12 बजे व डेढ़ बजे साई भंडारा का प्रारंभ होगा, जबकि धूप आरती संध्या साढ़े पांच बजे व सेज आरती साढ़े आठ बजे के साथ समापन होगा. कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को उपस्थित हो कर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया गया है. 15 जनवरी 2012 को साई मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया है. प्रथम चरण में मंदिर का निर्माण कार्य जारी है.