खरसावां : खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के चेयरमैन जयनंदु ने कुचाई का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बोर्ड द्वार संचालित केंद्र का भी निरीक्षण किया.
उन्होंने बताया कि केंद्र में काम करने वाली महिलाओं पेंशन की सुविधा मिलेगी. इसके लिए उन्होंने पांच साल तक एक हजार रुपये जमा करने होंगे. सात वर्ष बाद उन्होंने 35 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगा. उन्होंने कहा कि आमदा में निर्माणाधीन खादी पार्क भवन के लिए पांच करोड़ रुपये निर्गत कर दिये गये हैं.