सरायकेला : नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणिमा सिंहदेव के खिलाफ नगर पंचायत के नौ वार्ड सदस्यों ने मोरचा खोल दिया है. वार्ड सदस्यों ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है.
इस संबंध में नौ वार्ड सदस्यों की बैठक उपाध्यक्ष अरविंद कवि की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में वार्ड सदस्यों ने नगर पंचायत अधिनियम कि धारा 34 के तहत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही है. वार्ड सदस्यों की बैठक में वार्ड सदस्य एक के पार्षद मुकेश कुमार मुंडा ने अध्यक्ष पर विकास योजनाओं का क्रियान्वयन अपने चहेता से कराने व सरकारी राशि का दुरुपयोग होने की बात कही.
साथ ही निविदा के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की जांच की मांग करते हुए अध्यक्ष को हटाने की बात कही. वार्ड संख्या दो के सुंदर श्याम मुखी ने नपं को विकास विरोधी करार देते हुए कहा कि वार्ड संख्या दो जो कि हरिजन बहुल वार्ड है वहां विकास नहीं के बराबर है.
वार्ड संख्या तीन के मनबोध साथुवा ने जनहित में विकास नहीं करने की बात कही. वार्ड संख्या चार के अरविंद कुमार कवि ने आइएचएसडीपी योजना के तहत लाभुकों का गलत तरीके से चयन करने का आरोप लगाया है. वार्ड संख्या छह की बबीता कामिला ने पार्षदों व कार्यालय कर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने का आरोप लगाया है.
वार्ड संख्या सात के रूपाली नाग ने कहा कि वार्ड में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है, जबकि अध्यक्ष सफाई कर्मियों से अपने आवास की सफाई कराते हैं. वार्ड संख्या आठ के आशीष सिंह ने अध्यक्ष पर वार्ड सदस्यों को सहयोग नहीं करने व सभी संचिका को अपने आवास में रखने का आरोप लगाया है.
वार्ड संख्या नौ के आलोक पडिहारी ने हरिजन समुदाय के कर्मी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वार्ड संख्या दस के शांत्वना दाश ने अध्यक्ष द्वारा गलत ढंग से कार्य करने व पार्षद को नीचा दिखाने का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है.