खरसावां : पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने सोमवार को सोना सिंचाई योजना के मुख्य नहर का निरीक्षण किया. अर्जुन मुंडा ने कुचाई के अरुवां पुलिया के पास क्षतिग्रस्त नहर का भी निरीक्षण किया. मौके पर श्री मुंडा ने जल पथ प्रमंडल संख्या चार (जल संसाधन विभाग) के सहायक अभियंता असीम बिरुआ, कनीय अभियंता मुकेश प्रसाद समेत अन्य अधिकारियों से नहर के क्षतिग्रस्त होने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली.
उन्होंने दूरभाष पर जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव तथा मुख्य अभियंता के साथ भी वार्ता की तथा जल्द से जल्द नहर की मरम्मत की मांग की. सहायक अभियंता असीम बिरुआ ने बताया कि तीन दिनों के भीतर नहर का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जायेगा तथा जुलाई के अंतिम सप्ताह में नहर में सिंचाई के लिये पानी की आपूर्ति भी शुरू कर दी जायेगी.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि सोना सिंचाई योजना खरसावां व कुचाई के किसानों की लाइफ लाइन है. नहर क्षतिग्रस्त होने के कारण 76 गांवों के 10 हजार हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान होना चाहिए. श्री मुंडा ने कहा कि पांच दिनों के भीतर क्षतिग्रस्त मुख्य नहर की मरम्मत नहीं हुई तो वे चुप नहीं बैठेंगे. किसानों हित में क्षेत्र के लोगों के साथ सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. उन्होंने अधिकारियों से भी अपने कार्यशैली में सुधार लाने को कहा.
श्री मुंडा ने कहा विभागीय लापरवाही के कारण ही मुख्य नहर का एक हिस्सा पानी में बह गया और नहर क्षतिग्रस्त हुआ. मौके पर मुख्य रुप से रांची के भाजपा नेता गामा सिंह, जिलाध्यक्ष रामनाथ महतो, युवा मोरचा के प्रदेश महासचिव उदय सिंहदेव, संजय बसु, इंद्रजीत उरांव, विवेका प्रधान, डुमू गोप, संगल सिजुई समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.