चांडिल : राष्ट्रीय उच्च पथ 33 पर ईचागढ़ थाना अंतर्गत नागासेरेंग गांव के समीप शुक्रवार की रात करीब साढ़े बारह बजे ट्रक और कंटेनर में सीधी टक्कर हो गयी़ इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गय़े सड़क पर सीधी भिड़ंत के बाद एनएच पर दिन भर सड़क जाम की स्थिति बनी रही़ सुबह जाम के कारण सड़क के दोनों और करीब 6 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी़ पुलिस ने सुबह काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटाकर एक-एक ओर के वाहनों को बारी बारी से पार कराया़.
जानकारी के अनुसार टाटा की ओर से रांची की ओर जा रही कंटेनर ट्रक संख्या एनएल 01 एल 2632 व रांची की ओर से टाटा की ओर आ रही ट्रक संख्या जेएच 05 एएम 4434 के बीच एनएच 33 पर सीधी भिड़ंत हो गयी़ आपस में वाहनों के टकराये जाने से दोनों वाहन चालक गाड़ी के अंदर में दब गय़े दुर्घटना के कुछ देर बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा वाहन के अंदर फंसे चालकों को गाड़ी से बाहर निकाल कर इलाज के अस्पताल भेजा गया़ सुबह ईचागढ़ पुलिस ने पहुंचकर सड़क में आवागमन प्रारंभ कराया़.