सरायकेला : भगवान बिरसा मुंडा की पुण्य तिथि पर स्थानीय बिरसा चौक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष छोटराय किस्कू की अध्यक्षता में एक दिवसीय उपवास आयोजित हुआ. इससे पूर्व सभी कांग्रेसियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री किस्कू ने कहा कि भगवान बिरसा की कुर्बानी से ही झारखंड का गठन हुआ है, पर जिस उद्देश्य से राज्य का गठन हुआ, राज्य उनसे कोसों दूर है.
भगवान बिरसा के सपनों का झारखंड नहीं बन पाया है. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा की पुण्यतिथि पर कांग्रेस के उपवास का एकमात्र लक्ष्य राज्य में खुशहाली, अमन-चैन व सौहार्दपूर्ण वातावरण में जन जन तक विकास की किरण पहुंचाना. जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा ने कहा कि भगवान बिरसा का सपना था कि राज्य में अपनी सरकार, अपना शासन कायम हो. भगवान बिरसा के सपनों का झरखंड बनने पर ही सूबे की गरीब जनता का भला होगा. मौके पर शैलेंद्र मैथी, बिशु हेंब्रम,सागुचरण हेंम्ब्रम, सत्यकिंकर दास, राज बागची, लालबाबू सिंहदेव, विकास बानरा, लक्ष्मीनारायण प्रधान, नीतू शर्मा, बलभद्र महतो, कृष्णा सोय, डोमन महतो व प्रेम मोदी समेत कई अन्य उपस्थित थे.