सरायकेला : पथ निर्माण विभाग द्वारा खरसावां से रांगामाटी तक बनायी जा रही सड़क में घटिया सामग्री का उपयोग करने व मजदूरों को कम मजदूरी देने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. उक्त निर्देश सांसद कड़िया मुंडा ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित दिशा की बैठक में दिया. उन्होंने कहा कि उक्त सड़क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांच कर जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि जिले के समुचित विकास के लिए जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी बेहतर आपसी समन्वय स्थापित करें, ताकि लोगों को योजनाओं का समुचित लाभ मिले.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद मुंडा ने विद्युत, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा की. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में ईचागढ विधायक साधुचरण महतो, उपायुक्त छवि रंजन, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महाली, उपविकास आयुक्त आकांक्षा रंजन, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव, एडीसी केवी पांडे आदि उपस्थित थे.
पहले रैयतों काे दें मुआवजा, फिर बने सड़क
बैठक में कहा गया कि चांडिल अनुमंडल के मिलन चौक से 18 किमी तक बनायी जा रही सड़क के दायरे में जिनकी रैयती जमीन आ रही है. पहले उनका मुआवजा भुगतान किया जायेगा. इसके बाद ही आगे सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाये. इस दौरान खरसावां अंतर्गत कुशनोपुर से छोटातालाब तक पीएमजीएसवाइ के तहत निर्मित पीसीसी सड़क में दरारें आ गयी हैं. इसकी भी जांच करने का निर्देश दिया गया.
नहर निर्माण कार्यों की जांच का आदेश
बैठक में मुख्य अभियंता, स्वर्णरेखा परियोजना, ईचाडीह-गालूडीह कॉम्पलेक्स आदित्यपुर द्वारा बाइहातु (खुंटपानी) से सरायकेला होते हुए रामनगर-हिदीबिली (गम्हरिया) तक नहर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसकी जांच करने का निर्देश विभाग के चीफ इंजीनियर को दिया गया. चांडिल प्रखण्ड अंतर्गत बनबिहार महतो से किसी कंपनी द्वारा फर्जी तरीके से लोन लेने के मामले पर एसपी को जांच करने को कहा गया. अवैध तरीके से खनन एवं अवैध तरीके से खोले गये क्रशरों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. राजनगर अंतर्गत बोदाडीह, बालीडीह, सरजोमडीह में अवैध रूप से बालू ढुलाई पर रोक लगाने को कहा गया.
खूंटी प्रोजेक्ट स्कूल भवन के निर्माण कार्य की होगी जांच
कालियाडुंगरी में बैंक शाखा खोलने आग्रह
बैठक में सदस्यों ने गम्हरिया के कालियाडुंगरी में बैंक शाखा खोलने का आग्रह किया. कहा कि टेंटोपोशी, नारायणपुर, चमारू एवं बांधडीह ग्राम के पेंशनधारियों को पेंशन राशि के लिए बीअोआइ कोलाबिरा आना पड़ता है. इससे पेंशनधारियों को काफी परेशानी होती है.