समस्तीपुर बिहार के रहने वाले थे सैयद अबू मंसूर
सरायकेला : सरायकेला थाने में मुंशी के पद पर पदस्थापित सैयद अबू मंसूर (55) की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है. सैयद अबू मंसूर समस्तीपुर (बिहार) के रहने वाले थे. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार को ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब होने लगी. इस पर सहकर्मियों द्वारा उन्हें स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां जांच बाद दवा लेने से उनकी तबीयत में सुधार आया.
दूसरे दिन बुधवार सुबह उन्होंने अपनी तबीयत को लेकर समस्तीपुर में रह रहे परिवारों वालों से मोबाइल पर बात की और स्वस्थ होने की जानकारी दी. इसके बाद सुबह करीब साढ़े नौ बजे वे थाने में कुर्सी पर बैठे हुए थे, तभी अचानक उनके सीने में दर्द उठा. इस पर साथी पुलिस कर्मियों द्वारा सैयद मंसूर को सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के पश्चात साथी पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना उनके परिवार वालों को दी. सैयद अबू मंसूर सरायकेला में अकेले रह कर ड्यूटी करते थे.
घटना की सूचना पर मृतक के परिवार वाले सरायकेला के लिए रवाना हो गये हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि साथी पुलिस कर्मी सैयद अबू मंसूर के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. संभवत: परिवार वाले गुरुवार सुबह तक सरायकेला पहुंचेंगे. इसके बाद शव को उन्हें सुपुर्द कर दिया जायेगा.
एसपी समेत अन्य ने दी श्रद्धांजलि : हार्ट अटैक से मृत सैयद अबू मंसूर के शव को पुलिस लाइन संजय लाया गया, जहां एसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे.