खरसावां : खरसावां गोलीकांड की वर्षगांठ पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोल्हान के विभिन्न हिस्सों सहित राज्य भर से लोग पहुंचे. शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व सीएम सह झामुमो अध्यक्ष सह दुमका सांसद शिबू सोरेन, सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, विधायक साधुचरण महतो, विधायक लक्ष्मण टुडू, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, सरायकेला विधायक चंपई सोरेन, बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी, चाइबासा विधायक दीपक बिरुवा, चक्रधरपुर विधायक शशि भूषण सामड, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूर्व विधायक मंगल सोय, गणेश माहली, पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, भुवनेश्वर महतो आदि पहुंचे. वहीं दुल सुनुम के दौरान कई लोग खास कर महिलाएं अपने पूर्वजों को याद फफक फफक कर रो पड़ीं.
भाजपाइयों ने निकाली पदयात्रा
शहीद दिवस पर खरसावां में भाजपा नेताओं ने पदयात्रा निकाली. भाजपा नेता गोंदपुर से शहीद पार्क तक पदयात्रा कर पहुंचे. इसके पश्चात शहीद बेदी पर भाजपा नेताओं ने पुष्प चढा कर श्रद्धांजलि अर्पित की और तेल डाला. पदयात्रा में मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, विधायक साधुचरण महतो, लक्ष्मण टुडू, जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूर्व विधायक मंगल सोय, गणेश माहली आदि शामिल थे.
पहली बार नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार इस वर्ष सीएम रघुवर दास खरसावां शहीद दिवस में शामिल नहीं हो सके. मुख्यमंत्री बनने के बाद रघुवर दास हर वर्ष शहीद दिवस पर खरसावां आते रहे है.
वर्ष 2015 से 2017 तक लगातार तीन साल खरसावां पहुंच कर शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की. हालांकि इस वर्ष भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां की गयी थी. हालांकि रविवार देर रात तक मुख्यमंत्री के खरसावां आगमन से संबंधित किसी तरह की सूचना प्रशासन को नहीं मिली. मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर खरसावां आरसीडी गेस्ट हाउस के पीछे हेलीपैड बनाया गया था. आरसीडी गेस्ट हाउस का रंग-रोगन कर सजाया गया था. साथ ही बड़े पैमाने पर सुरक्षा का बंदोबस्त किये गये थे. जिला प्रशासन की ओर से की गयी सभी तैयारी धरी की धरी रह गयी.