प्रखंड कार्यालय के 38.67 लाख सरकारी खाते में होंगे जमा
Advertisement
सरायकेला : डीआरडीए निदेशक ने की प्रखंड के कैशबुक की जांच
प्रखंड कार्यालय के 38.67 लाख सरकारी खाते में होंगे जमा सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन के निर्देशानुसार सोमवार को डीआरडीए निदेशक अनीता सहाय ने सरायकेला के प्रखंड, अंचल एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में रोकड़ बही व बैंक खाते का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि प्रखंड, अंचल एवं बाल विकास परियोजना कार्यालयों में पड़ी उपयोग […]
सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन के निर्देशानुसार सोमवार को डीआरडीए निदेशक अनीता सहाय ने सरायकेला के प्रखंड, अंचल एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में रोकड़ बही व बैंक खाते का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि प्रखंड, अंचल एवं बाल विकास परियोजना कार्यालयों में पड़ी उपयोग नहीं हो पा रही राशि सरकार के खाते में जमा की जायेगी,
इसी के लिए कैशबुक आदि की जांच की जा रही है. श्रीमती सहाय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सरायकेला प्रखंड कार्यालय में छह योजनाओं के मद में कुल 38,67,388 रुपये पड़े हैं, जिनका उपयोग नहीं हो पा रहा है. उन्होंने उक्त राशि को सरकार के खाते में जमा कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय के दो बैंक खातों में 9 लाख 5 हजार 554 रुपये जमा हैं, जिसका उपयोग नहीं हो रहा है. उक्त राशि को सरकारी खाते में जमा कर बैंक खाता बंद करने का निर्देश दिया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार व अंचलाधिकारी शुभ्रा रानी,सीडीपीओ संगीता स्नेहलता कुजूर भी उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement