10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इओ ने नहीं देखा मीटिंग का मेल, अवर सचिव बैरंग लौटे

सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत द्वारा नगर विकास विभाग के आदेशों की किस स्तर तक अवहेलना की जा रही है, इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को उस वक्त सामने आया जब बैठक के लिए आये अवर सचिव राहुल कुमार को बैरंग लौटना पड़ा. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार ने नगर पंचायत के कार्यपालक […]

सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत द्वारा नगर विकास विभाग के आदेशों की किस स्तर तक अवहेलना की जा रही है, इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को उस वक्त सामने आया जब बैठक के लिए आये अवर सचिव राहुल कुमार को बैरंग लौटना पड़ा.
नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेज 12 अक्तूबर को नगर पंचायत के सभागार में वार्ड उप समितियों की बैठक आहूत करने का निर्देश दिया था.
बैठक में भाग लेने के लिए बतौर नोडल पदाधिकारी विभाग के अवर सचिव राहुल कुमार गुरुवार को जब सरायकेला नगर पंचायत पहुंचे तो कार्यालय में बैठक की कोई जानकारी नहीं थी. इसके अलावा वार्ड उप समितियों की बैठक को लेकर नगर पंचायत द्वारा न तो किसी समिति को सूचना दी गयी थी और न ही बैठक की पूर्व तैयारी की गयी थी.
नाराज अवर सचिव ने कार्यपालक पदाधिकारी जीतेन्द्र जैसल को जमकर फटकार लगायी. उन्होंने इओ से जवाब तलब किया कि लापरवाही व कर्तव्यहीनता के कारण उन्हें निलंबित क्यों नहीं किया जाये? जवाब में कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा बैठक के संबंध में भेजा गया पत्र उन्हें मिला ही नहीं है. इस पर अवर सचिव बिफर पड़े और स्वयं कंप्यूटर ऑपरेटर से इमेल चेक करवाकर प्रधान सचिव द्वारा भेजे गये पत्र की प्रति निकलवायी
इओ ने वार्ड सदस्यों पर फोड़ा ठीकरा
पत्र भेजे जाने के बाद भी बैठक नहीं होने का कारण पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ड सदस्यों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्यों ने उप समितियों का गठन नहीं किया है इस कारण बैठक नहीं हो पायी. मेल नहीं देखने संबंधी सवाल को उन्होंने टाल दिया.
ज्ञात हो कि वार्ड उपसमिति की बैठक में ही नगर में संचालित योजनाओं का अनुश्रवण व क्रियान्वयन किया जाता है इसलिये इसे बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. नगर पंचायत में पांच ही उप समितियों का गठन हो सका है जबकि वार्डों की संख्या 10 है.
सरायकेला बनेगा सपनों का नगर : अवर सचिव
पत्रकारों से बात करते हुए अवर सचिव राहुल कुमार ने कहा कि सरायकेला नगर पंचायत को सपनों का नगर बनाया जायेगा, जिसके लिए विभाग ने योजनाओं को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है.
उन्होंने कहा, ‘सरायकेला नगर ओडीएफ घोषित हो चुका है. नगर में बन रहे 112 पीएम आवासों को 15 नवंबर तक पूर्ण करवाकर लाभुकों का गृह प्रवेश कराना है.’ अवर सचिव ने कहा कि सरायकेला पहले की तुलना में स्वच्छ लग रहा है. उन्होंने नगर पंचायत की तारीफ भी की कि यहां की एकाउंटिंग शत-प्रतिशत अपडेट है. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी जीतेन्द्र जैसल, सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश समेत कई कर्मी उपस्थित थे.
उप समिति का गठन वार्ड सदस्यों को ही गठन करना था लेकिन वे नहीं कर पाये जिससे बैठक नहीं पायी.
जीतेन्द्र जैसल, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत सरायकेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें