21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओड़िया भाषा में उच्च शिक्षा ले सकेंगे बच्चे

सरायकेला. नपा ओड़िया मवि बनेगा हाइस्कूल अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने दिया भरोसा सरायकेला : सरायकेला नगरपालिका ओड़िया मध्य विद्यालय को हाइस्कूल का दर्जा दिया जायेगा. इसके लिए आयोग अपने स्तर से प्रयास कर रहा है. उक्त बातें सरायकेला परिसदन में शनिवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने पत्रकारों से […]

सरायकेला. नपा ओड़िया मवि बनेगा हाइस्कूल

अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने दिया भरोसा
सरायकेला : सरायकेला नगरपालिका ओड़िया मध्य विद्यालय को हाइस्कूल का दर्जा दिया जायेगा. इसके लिए आयोग अपने स्तर से प्रयास कर रहा है. उक्त बातें सरायकेला परिसदन में शनिवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने पत्रकारों से बातचीत में कही. श्री षाड़ंगी ने कहा कि सरायकेला में एकमात्र नगरपालिका ओड़िया मवि है. यहां ओड़िया हाइस्कूल नहीं रहने के कारण उच्च शिक्षा हासिल करने वाले बच्चे मातृभाषा में शिक्षा नहीं ले पा रहे हैं. इस कारण नपा ओड़िया मवि को हाइस्कूल का दर्जा देने के लिए आयोग जुटा है. जल्द आयोग स्कूल का निरीक्षण करा जिला शिक्षा पदाधिकारी से रिपोर्ट लेगा.
कोल्हान यूनिवर्सिटी में ओड़िया डिपार्टमेंट उपलब्धि
आयोग के उपाध्यक्ष षाड़ंगी ने कहा कि कोल्हान यूनिवर्सिटी में ओड़िया डिपार्टमेंट गठन आयोग की बड़ी उपलब्धि है. अलग डिपार्टमेंट के लिए संबंधित विभाग से लेकर शिक्षा मंत्री तक प्रयास किया गया. इसके बाद इसे कैबिनेट ने पारित किया. उन्होंने कहा कि केयू में अलग डिपार्टमेंट होने से ओड़िया भाषा में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत होगी. मौके पर सुशील षाड़ंगी, राजकुमार सिंह के अलावा अन्य उपस्थित थे.
ओड़िया भाषियों के विकास को लेकर आयोग तत्पर
श्री षाड़ंगी ने कहा कि राज्य में ओड़िया भाषा-भाषियों के विकास को लेकर आयोग तत्पर है. जमशेदपुर के परसुडीह में एक स्कूल है, जहां अधिकांश बच्चे ओड़िया पढ़ते हैं, लेकिन वहां शिक्षकों के साथ-साथ अन्य आधारभूत संरचना की कमी है. उससे दूर करने का भी प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें