19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय विहीन किसान मित्र किये जायेंगे बर्खास्त

सरायकेला : स्वच्छ भारत अभियान के तहत घरों में शौचालय नहीं बनाने वाले किसान मित्र बर्खास्त होंगे. जिन किसान मित्रों द्वारा अब तक शौचालय नहीं बनाया गया है, उन्हें स्पष्टीकरण जारी कर दो दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है. इसके बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र ने […]

सरायकेला : स्वच्छ भारत अभियान के तहत घरों में शौचालय नहीं बनाने वाले किसान मित्र बर्खास्त होंगे. जिन किसान मित्रों द्वारा अब तक शौचालय नहीं बनाया गया है, उन्हें स्पष्टीकरण जारी कर दो दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है. इसके बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र ने बताया कि जिला को खुले में शौच मुक्त करना है. इसके मद्देनजर किसान मित्र से लेकर सभी सरकारी व अर्द्धसरकारी कर्मियों के घरों में भी शौचालय होना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि जिले में कुल 567 किसान मित्र हैं. इसमें से 345 किसान मित्र द्वारा शौचालय बनाया गया है, बाकी जो किसान मित्र शौचालय निर्माण के बावजूद फोटो व प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया है. उन्हें भी दो दिनों का समय दिया गया है. डीएओ ने कहा कि किसान मित्रों के शौचालय निर्माण का सत्यापन भी कराया जा रहा है. बताया कि कुछ शिकायतें मिली कि किसान मित्र अपना शौचालय नहीं बना कर किसी और के शौचालय के सामने खड़ा हो कर फोटा लेकर जमा कर दे रहे हैं. ऐसी शिकायतों का सत्यापन कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें