खरसावां : खरसावां के शक्ति पीठ आकर्षिणी मंदिर क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने पर्यटन मंत्री अमर बाउरी शुक्रवार को पहुंचे. मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने कहा कि आकर्षिणी मंदिर को राज्य के पर्यटन सर्किट में जोड़ कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. कहा कि पिछले वर्ष आकर्षिणी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 41 लाख रुपये दिया गया, जिसका का काम अभी शुरू हुआ है. अगले वित्तीय वर्ष में भी मंदिर के विकास के लिए फंड उपलब्ध कराया जायेगा.
Advertisement
पर्यटन सर्किट से जुड़ेगा आकर्षिणी
खरसावां : खरसावां के शक्ति पीठ आकर्षिणी मंदिर क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने पर्यटन मंत्री अमर बाउरी शुक्रवार को पहुंचे. मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने कहा कि आकर्षिणी मंदिर को राज्य के पर्यटन सर्किट में जोड़ कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. कहा कि पिछले वर्ष […]
टूरिस्ट गेस्ट हाउस का उद्घाटन अगले माह : आकर्षिणी मंदिर परिसर में करीब 2.42 करोड़ की लागत से बन रहे टूरिस्ट गेस्ट हाउस का उदघाटन अगले माह में होगा. गेस्ट हाऊस बनने से यहां पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी.
चांडिल डैम, जयदा मंदिर व दलमा भी बनेगा पर्यटन केंद्र: अमर बाउरी ने कहा कि चांडिल डैम, जयदा मंदिर व दलमा क्षेत्र का पर्यटकीय विकास किया जायेगा. यह क्षेत्र इको टूरिज्म के रूप में विकसित होंगे. चांडिल डैम में बाहर से पर्यटक आकर दो-चार दिन गुजारे, इसकी व्यवस्था की जायेगी. चांडिल डैम में बोटिंग की भी व्यवस्था की जायेगी. पर्यटकों का पसंदीदा स्थल बन रहा झारखंड : हाल के दिनों में झारखंड देश-विदेश के पर्यटकों का पसंदीदा जगह बनते जा रहा है. झारखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है. अगले माह से कमल क्लबों के बीच होगा प्रतियोगिता का आयोजन : खेल मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि अगले माह कमल क्लबों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. गांव की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. उन्होंने राज्य के लोक कलाओं को भी प्रोत्साहित करने की बात कही. क्रीडा प्रशिक्षण केंद्रों को भी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है. खरसावां के आकर्षिणी पहुंचने पर जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया. मौके पर डीडीसी आकांक्षा रंजन, डीआरडीए निर्देशक अनीता सहाय, भाजपा एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष लाल सिंह सोय, प्रभाकर मंडल, बीडीओ दयानंद जायसवाल, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement