कार्य में लापरवाही व संदिग्ध आचरण के आरोप में एसपी ने की कार्रवाई
Advertisement
आरआइटी थाना के एसआइ सच्चिदानंद तिवारी निलंबित
कार्य में लापरवाही व संदिग्ध आचरण के आरोप में एसपी ने की कार्रवाई एसआइ पर बाइक चोरी का मामला दर्ज नहीं करने का आरोप एसडीपीअो ने की जांच , मिली सत्यता सरायकेला : आरआइटी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सच्चिदानंद तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कार्य में लापरवाही बरतने व […]
एसआइ पर बाइक चोरी का मामला दर्ज नहीं करने का आरोप
एसडीपीअो ने की जांच , मिली सत्यता
सरायकेला : आरआइटी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सच्चिदानंद तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कार्य में लापरवाही बरतने व संदिग्ध आचरण के आरोप में उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने की है. श्री तिवारी पर बाइक चोरी का प्राथमिकी दर्ज नहीं करने व संदिग्ध आचरण का आरोप है. जांच के क्रम में इन आरोपों को प्रथम दृष्टया में सही पाये जाने पर पुअनि श्री तिवारी पर विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है.
विदित हो कि न्यू मिरुडीह बस्ती की महिला 7 जून को आरआइटी थाने में अपनी बाइक (जेएच 05 1885) की चोरी की सूचना देने गयीं थी. उस समय थाना के प्रभार में रहे पुअनि तिवारी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं किया, जबकि 7 जून के बाद भी वे आवेदिका से दूरभाष में संपर्क में रहे. आवेदिका ने जब एसपी से मिल कर मामले की शिकायत की, तो एसपी ने एसडीपीओ से पूरे मामले की जांच करायी.
एसडीपीओ द्वारा किये गये जांच के क्रम में पुअनि तिवारी पर लगे आरोप को सही पाया गया. आवेदिका के बाइक चोरी के संबंध में थाने में तीन जुलाई को प्राथमिकी दर्ज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement