सरायकेला : जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र ने गुरुवार को गम्हरिया के तीन खाद व बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया. कृषि पदाधिकारी ने गम्हरिया के विष्णु खाद बीज भंडार, जयप्रकाश खाद बीज भंडार व मां काली खाद बीज भंडार का औचक निरीक्षण किया. तीनों दुकान का निबंधन अप टू डेट पाया गया. सभी दुकानों में भंडार पंजी,
मूल्य तालिका, रजिस्टर, वितरण पंजी, बिक्री रसीद नहीं पायी गयी. जिस पर कृषि पदाधिकारी दुकानदारों पर नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह के अंदर सुधार लाने का निर्देश दिया. श्री रामचंद्र ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी खाद बीज दुकानदारों को सरकार द्वारा जारी तय मानक को पूरा करना होगा, नहीं तो दुकानों को सील करते हुए दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.