सरायकेला : स्थानीय बीआरसी भवन प्रांगण में बीआरपी सीआरपी महासंघ की बैठक राजेश प्रमाणिक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीआरपी-सीआरपी का पीएफ प्रशिक्षण, समान काम, समान वेतन, अनुश्रवण भत्ता, आकस्मिक निधि, शिक्षक पद पर बहाली में प्राथमिकता, उच्च न्यायालय में दायर याचिका, 600 से एक हजार रुपये यात्रा भत्ता,
कार्य का समय आदि बिंदुओं पर चरचा की गयी. मौके पर उपाध्यक्ष हृदयानंद महतो, वासंती महतो, गणेश चंद्र महतो, हरमोहन महतो, नरेंद्र नाथ महतो, सुधाकर महतो, ललन कुमार, राज कुमार प्रधान, राजेंद्र नंदा, प्रदीप कुमार प्रधान, दिनेश महतो, शीतल प्रसाद व अन्य उपस्थित थे.