विश्व पर्यावरण दिवस. वन विभाग ने मैराथन दौड़ से लोगों को किया जागरूक
Advertisement
हर मनुष्य जीवन में दो पेड़ अवश्य लगायें
विश्व पर्यावरण दिवस. वन विभाग ने मैराथन दौड़ से लोगों को किया जागरूक सरायकेला : विश्व पर्यावरण दिवस पर वन कर्मियों ने पेड़ लगाने व पर्यावरण बचाने का संकल्प के साथ सरायकेला बिरसा स्टेडियम से मैराथन दौड़ का आयोजन किया. मैराथन दौड़ बिरसा स्टेडियम से गैरेज चौक होते हुए वन चेतन भवन पहुंची. इसका नेतृत्व […]
सरायकेला : विश्व पर्यावरण दिवस पर वन कर्मियों ने पेड़ लगाने व पर्यावरण बचाने का संकल्प के साथ सरायकेला बिरसा स्टेडियम से मैराथन दौड़ का आयोजन किया. मैराथन दौड़ बिरसा स्टेडियम से गैरेज चौक होते हुए वन चेतन भवन पहुंची.
इसका नेतृत्व वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने किया. मैराथन दौड़ का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ ए पी सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वन चेतना भवन में वन कर्मियों ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया.
सिविल सर्जन डॉ ए पी सिन्हा ने कहा कि मैराथन दौड़ से लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक करना सराहनीय प्रयास है. वृक्ष व मानव एक दूसरे के पूरक हैं. दुनिया में लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, जबकि वन सिमटते जा रहे हैं. प्रत्येक मनुष्य को दो पेड़ अवश्य लगाना चाहिए. डॉ सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण को लेकर पूरा विश्व चिंतित है. वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए वन विभाग ने जिले में इस वर्ष 290 हेक्टेयर पर पौधरोपण का लक्ष्य रखा है. विभाग ने 60 समितियों के माध्यम से पलास की पेड़ों पर रंगीली लाह की खेती शुरू की है. मौके पर मुख्य रूप से दिलीप मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement