27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टास्क फोर्स की बैठक में राष्ट्रीय प्रोग्राम पर फोकस

साहिबगंज : समाहरणालय स्थित डीसी कार्यालय में जिला स्वास्थ्य टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिसमें जिले में चल रही राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी डीसी को दी गयी. सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रभारी पदाधिकारी एसीएमओ ने अपनी प्रस्तुति दी. जिले प्रतिरक्षण की दर को और अधिक बढ़ाने पर चर्चा हुई. डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य […]

साहिबगंज : समाहरणालय स्थित डीसी कार्यालय में जिला स्वास्थ्य टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिसमें जिले में चल रही राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी डीसी को दी गयी. सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रभारी पदाधिकारी एसीएमओ ने अपनी प्रस्तुति दी. जिले प्रतिरक्षण की दर को और अधिक बढ़ाने पर चर्चा हुई. डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ समाज के पिछले वर्ग को मिल रहा है.

यह सुनिश्चित करना होगा. मलेरिया, फलेरिया, टीकाकरण, अंधापन नियंत्रण, परिवार नियोजन, परिवार कल्याण, कुपोषण जैसे कार्यक्रम पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी डॉ शैलेश चौरसिया, सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी, एसीएमओ डॉ अम्बिका प्रसाद मंडल, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ एल साह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ दिनेश मुर्मू, डीएमओ डॉ विजय हांसदा, डीपीएम राजीव कुमार, डीपीओ धर्मेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें