27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को मारी गोली, घायल

अपराध. साहिबगंज के प्रेमनगर की घटना साहिबगंज : शहर के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमनगर मुहल्ले में शनिवार दोपहर 1:30 बजे एक 20 वर्षीय युवक शिवा चौधरी को दो गोली मारी गयी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में पीड़ित को परिजन अस्पताल ले कर आये. जहां प्राथमिक इलाज करने […]

अपराध. साहिबगंज के प्रेमनगर की घटना

साहिबगंज : शहर के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमनगर मुहल्ले में शनिवार दोपहर 1:30 बजे एक 20 वर्षीय युवक शिवा चौधरी को दो गोली मारी गयी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में पीड़ित को परिजन अस्पताल ले कर आये. जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए स्थानीय सूर्या नर्सिंग होम रेफर कर दिया. शांतिनगर प्रेम नगर के रहने वाले शिवा कुमार चौधरी के सिर के आंख के बगल में गोली चीरते हुए निकल गयी.
जबकि दूसरा गोली जांघ में लगी है. पीड़ित के पिता मोती चौधरी ने पुलिस को बताया कि हम सब अपने घर पर थे. हमारा लड़का खेलने के लिये प्रेम नगर गया हुआ था. तभी भीम मंडल व उनके अन्य तीन साथी विक्की मंडल, संजय मंडल, कृष्णा मंडल ने दो राउंड गोली चलायी. जिससे शिवा कुमार घायल होकर गिर पड़ा. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले घर पर आकर उक्त युवकों ने 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. हमने नहीं दिया तो गोली चला दी. इधर घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सुनील टोपनो व प्रभारी थाना प्रभारी जिरवाबाड़ी यशवंत सिंह ने पीड़ित का बयान दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया जमीन विवाद दिख रहा है. बहरहाल अभी तक स्पष्ट गोली क्यो मारी गयी है इसका पता नहीं चल सका है. सभी युवक फरार है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन करते हुये फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिये छापामारी कर रही है. बहरहाल दिन-दहाड़े की गयी गोलीबारी की घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें