बोरियो : तेज आंधी व पानी में सबसे अधिक नुकसान फूस के घर व टीन के छप्पर वाले परिवारों को पहुंचा है. आधी रात को आयी तबाही में लोबी साह, रघु दत्ता, बादल सेन, शशीलाल पंडित, शिव कुमार सिंह, विश्वानाथ साह, भागीरथ पंडित, मुरारी पंडित, सुबोध पाण्डेय, विमला देवी, चमरू पंडित, पुतुल देवी, प्रतिमा देवी, राम प्रसाद रजक, मुन्ना साह, दिपनारायण सिंह, फनीलाल ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, अनीमुद्दीन मोतीन, रंजीत साह, पहलवान रजक, जाफर अंसारी, मुस्तकीम अंसारी,
सिदाम दत्ता, हारून, मोमीन के घर के छप्पर उजड़ गया. सभी रात में रतजगा करने लगे. वहीं बोरियो, बरहेट मुख्य मार्ग के हाइवे मोड़ समीप खड़ा पुआल लदा 407 ट्रक व हाइवा पलट गया. सुबह दोनों वाहनों को जेसीबी की मदद से उठाया गया. पीड़ित परिवार वालों ने अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है. दूसरी बार उजड़ा आशियाना तेज आंधी के चपेट में खैरवा, चांदनी चौक निवासी मोसमात विमला का का इगयाना दूसरी बार फिर उजड़ गया.
इधर राजमहल के तीनपहाड़ में भी आंधी में तीनपहाड़ पावर सब स्टेशन से जुड़े कई जगह बिजली का तार टूट कर गिर गया. बाबूपुर,तालझारी, तीनपहाड़, बभनगामा, राजमहल सहित कई स्थानों पर बिजली का तार टूटे पाये गये. वहीं जमालपुर गांव में पिंटू साहा का छप्पर आंधी में उड़ गया. पीड़ितों ने मुआवजे के लिए बीडीओ को आवेदन दिया है. मंडरो : मिर्जाचौकी समेत कई पंचायतों में दर्जनों कच्चे घर व छप्पर गिर गये हैं. मिर्जाचौकी के निवासी रंजीत मंडल का घर ध्वस्त हो गया और घर में रखा मकई, चावल और जरूरत मंद कागजात भींग कर बरबाद हो गया है. इधर नीमगाछी स्थित विकास महतो के घर पर ताड़ का पेड़ गिरने छत गिर गयी है. महादेववरण के विश्वकर्मा का भी टिन का बना छप्पर आंधी का शिकार हो गया है.