बरहरवा : मालदा रेल मंडल अंतर्गत पश्चिम बंगाल के बारसोई व कुमेदपुर स्टेशन के बीच दिल्ली-ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के साथ हुई लूटपाट के बाद बरहरवा रेलखंड से गुजरने वाली सभी मेल एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बरहरवा जीआरपी थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी ने बताया कि महिला यात्री के लिखित बयान पर बरहरवा जीआरपी में जीरो एफआइआर लेकर मालदा व सिलीगुड़ी आवश्यक कार्रवाई हेतु भेज दी गयी है. अब वहां की पुलिस उक्त डकैती कांड का मामल दर्ज कर छानबीन करेगी.
उक्त मामले में बरहरवा जीआरपी का जो भी सहयोग होगा वो दिया किया जायेगा. यात्रियों द्वारा अपराधियों का बताया गया कद काठी व चेहरा के आधार पर पुलिस छानबीन शुरू करेगी. इसके लिये मालदा व सिलीगुड़ी के पुलिस को पुरी तरह अवगत करा दिया गया है. बरहरवा रेलखंड पर अगर कहीं किसी भी यात्री को कोई संदिग्ध गतिविधि करते नजर आता है तो यात्री उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर बतायें. जीआरपी अविलंब उनके शिकायत पर पहल करेगी.