केंद्रीय मंत्री उमा भारती से मिलते गायत्री परिवार के सदस्य.
निर्मल गंगा जन अभियान, गायत्री परिवार की बैठक संपन्न
साहिबगंज : निर्मल गंगा अभियान के तहत दो मई को होनेवाले राष्ट्रव्यापी गंगा घाटों की सफाई व जनजागरण कार्यक्रम की सफलता को लेकर गायत्री परिवार की बैठक रविवार को गायत्री शक्तिपीठ में हुई. इसकी अध्यक्षता मुख्य प्रबंध ट्रस्टी वसुंधरा चौधरी ने की. मौके पर राम कृष्ण मिशन अंचल के प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गंगा सफाई कार्यक्रम की सफलता के लिये अलग-अलग टीम बना कर साहिबगंज जिला के ग्रामीण इलाकों में सघन प्रचार-प्रसार किया जायेगा.
वहीं बहनों की टोली बनाकर राजमहल ओर साहिबगंज के गंगा घाटों की सफाई की जायेगी. डॉ सिंह ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित दो मई को गंगा सफाई कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी एनजीओ एवं शहर के बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है. बैठक को विश्वजीत केशरी, देवमणि पोद्दार, मीणा चौधरी, बीणा चौधरी, मनोरमा देवी, सुनिता साहा, सरिता पोद्दार, बीके चौधरी, ओंकारनाथ मिश्रा, शिवशंकर प्रसाद निराला, निरंजन भारती, विनोद कुमार साह, जगदंबा प्रसाद तिवारी, संजीत चौधरी मौजूद थे.