राजमहल : नन बैंकिंग कंपनी के एजेंट द्वारा राजमहल थाना क्षेत्र के संत जॉन वर्कमन्स उच्च विद्यालय के शिक्षक से ठगी करने का मामला सामने आया है. विद्यालय के सहायक शिक्षक अजय कुमार गुप्ता ने एसपी से रुपये वापसी की गुहार लगायी है.
श्री गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि मारवाड़ी टोला, पाकु ड़, बेलदारचक व बरहरवा के कोयरीपाडा के रहने वाले एजेंट ने उनकी पत्नी नीतू कुमारी को तीन वर्ष पहले विभिन्न नन-बैंकिंग कंपनियों में राशि जमा करने की बात कही थी.
उन्होंने जमा राशि पर 10 माह में 23 प्रतिशत लाभ दिलाने का प्रलोभन दिया था तथा कंपनी के दिवालिया होने पर राशि वापस करने की जिम्मेवारी उन लोगों ने ली थी. इसके बाद उन्होंने खुद व अपनी पत्नी के नाम से कुल 5.05 लाख रुपये छह किस्त में जमा किया. इसके 10 माह बित जाने के बाद राशि मांगने पर उन लोगों ने राशि वापस करने से इनकार कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी.