साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मदनशाही टपुआ दियारा शनिवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दर्जनों चक्र गोली चली. जिसमें दो लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जानकारी के अनुसार शहर के पुरानी साहिबगंज निवासी कृष्ण कुमार यादव (38 वर्ष), संतजेवियर स्कूल के सामने दियारा में अपने खेत की जोताई कर रहा था. इसी क्रम में कबूतरखोपी निवासी त्रिलोकी यादव, त्रिभुवन यादव, कमलेश यादव, मिथुन यादव व मनाई यादव खेत जोताई करते देख आग बबुला हो गया.
और खेत जाने के लिए दौड़ पड़ा. इसी क्रम में घाट किनारे कृष्णा कुमार यादव का भतीजा अमित यादव से मुलाकात हो गयी. जिसे भरदम पिटाई कर दी गयी. फिर उस पर दर्जनों चक्र गोली चली. जिससे कृष्ण कुमार यादव के बायें पैर में गोली लग गयी. वहीं घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया. इस संबंध में थाना प्रभारी बी तिर्की ने कहा कि कृष्णा यादव द्वारा त्रिलोकी यादव, त्रिभुवन यादव, कमलेश यादव, मिथुन यादव व जनाई यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.